नई दिल्ली : लोकसभा में आज आंध्र प्रदेश और कांग्रेस सांसदों के विरोध द्वारा लगातार विरोध किये जानेके कारण स्पीकर को लोक सभा दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी.संसद का दूसरा सत्र पांच मार्च से शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि लोकसभा में आज का दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया.सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और युवाजन श्रमिक राइथु (वाईएसआर) कांग्रेस के सांसद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुँच गए और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर नारेबाजी करने लगे.हालाँकि स्पीकर ने उन्हें अपनी जगह पर बैठ जाने को कहा लेकिन वे नहीं मानें आखिर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बता दें कि इसके बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा होने पर भी तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों का विरोध जारी रहा.ये लोग राफेल समझौते पर स्पष्टीकरण की मांग करने लगे कांग्रेस के सांसद भी स्पीकर के पास पहुँच गए.इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया. संसद का दूसरा सत्र पांच मार्च से शुरू होगा. यह भी देखे बजट मे किसान से किये वादे कैसे पुरे होंगे ? क्या पूजा बनेगी कांग्रेस की संजीवनी?