कोटा दक्षिण में शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया, ओम बिड़ला ने डाला वोट

प्रदेश के कोटा जिले के दक्षिण नगर निगम के लिए आज वोटिंग शुरू की जा चुकी हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाल हैं. ओम बिड़ला ने वार्ड-2 में बूथ संख्या 143 पर वोटिंग किया. ठीक 7:30 बजे वोटिंग शुरू होने के साथ ही वोट किया. कोटा में दो नगरनिगमों पर फर्स्ट इंडिया के सवाल पर ओम बिड़ला ने कहा कि देखना होगा,आने वाले समय में क्या रहते इसके नतीजे? जंहा इस बता का पता चला है कि जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग जारी हैं. वोटिंग सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5.30 बजे तक चलेगा. जबकि सभी निगमों की मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से की जाएगी.

19 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे शहरी सरकार: दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 वोटिंग केंद्रों पर 19 लाख 45 हजार 575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के 12 लाख 29 हजार 202 वोटर्स में 6 लाख 45 हजार 388 पुरुष, 5 लाख 83 हजार 801 महिला व 13 अन्य, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के 3 लाख 40 हजार 56 वोटर्स में से 1 लाख 76 हजार 6 पुरुष, 1 लाख 64 हजार 46 महिला व 4 अन्य और कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के 3 लाख 76 हजार 317 वोटर्स में से 1 लाख 93 हजार 984 पुरुष, 1 लाख 82 हजार 329 महिला व 4 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

310 वार्डों के 1287 उम्मीदवार मैदान में: जयपुर ग्रेटर के 150, जोधपुर दक्षिण के 80 और कोटा दक्षिण के 80 कुल 310 वार्डों के लिए वोटिंग होगी. उन्होंने बताया कि जयपुर में 686, जोधपुर में 312 और कोटा में 289 और कुल 1287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में 3211 वोटिंग केंद्रों पर वोटिंग किया जाने वाला है.

- कोरोना के मद्देनजर वोटिंग केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है और वोटिंग समय को भी आधा घंटा अधिक बढ़ाया है ताकि मतदाता भीड़ का हिस्सा बने बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.

- दूसरे चरण में 3 हजार 662 ईवीएम से चुनाव करवाए जाएंगे. सभी निकायों में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं.

- बिना मास्क वोटिंग केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

- राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की फिसली जुबान, बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस की लिए मांग रहे मतदान

बिहार चुनाव: छपरा रैली में बोले पीएम- एक तरफ डबल इंजिन की सरकार है, दूसरी तरफ 2 युवराज

चुनाव से पहले ट्रम्प का बड़ा दावा, कहा- "बड़े मार्जिन से जीत रही है रिपब्लिकन पार्टी..."

Related News