इस बार बेहद खास होगी लोकमाता देवी अहिल्याबाई की पालकी यात्रा, CM योगी होंगे शामिल

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर की लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पालकी यात्रा निकालने का फैसला लिया गया है। ये यात्रा बेहद विशेष होने वाली है क्योंकि इस पालकी यात्रा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होने वाले हैं। उन्होंने इसकी मंजूरी भी दे दी है। उत्सव संयोजक सुधीर देड़गे ने बताया कि समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी के आने की खबर सुमित्रा महाजन द्वारा दी गई है।

कहा जा रहा है कि पिछले दिन यानी बुधवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहिल्या समिति को इंदौर में होने वाली पालकी यात्रा में सम्मिलित होने की मौखिक सहमति दी है। ये यात्रा 13 सितंबर के दिन देवी अहिल्याबाई होलकर की 228 वीं पुण्यतिथि के मौके पर निकाली जाएगी जिसमें कई लोग सम्मिलित होंगे। पालकी यात्रा के बाद कई मुख्य समारोहों का भी आयोजन किया जाने वाला है जो रवींद्र नाट्य गृह में होगा। वही अहिल्योत्सव समिति इसको लेकर तैयारियों में जुट चुकी हैं। पहले निर्धारित किए गए कार्यक्रम में अब एक बार फिर से परिवर्तन किया जा रहा है। पहले जिस जगह से यात्रा निकालने का फैसला लिया था वहीँ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाने वाला था मगर अभी गांधी हाॅल से राजवाड़ा यात्रा निकाल कर कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में किए जाएंगे। 

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ द्वारा समिति दी गई है। मगर समिति ने पहले से ही इस समारोह के पोस्टर छपवा लिए थे जिसमें अब परिवर्तन कर वापस से उन्हें छपवाया जाएगा। इतना ही नहीं यदि योगी नाथ इंदौर आते हैं तो उनको देखने के लिए और सुनाने के लिए बहुत अधिक लोगों की भीड़ जमा हो सकती है उसको देखते हुए समिति द्वारा पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं आगामी चुनाव के पहले इंदौर में योगी आदित्यनाथ का आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रेलवे का बड़ा ऐलान, इन शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

CM शिवराज ने बुलाई कलेक्टर-एसपी-कमिश्नर की बैठक, ले सकते है बड़ा फैसला

इन राज्यों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

Related News