लोकसभा चुनाव : निर्वाचन आयोग ने जारी किया तृतीय चरण के लिए नोटिफिकेशन

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने तृतीय चरण के मतदान के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा,  गोवा, गुजरात, केरल, दादर और नगर हवेली तथा दमन दीव अहम है। जबकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में सभी सात चरणों में वोट डलने हैं। तीसरे चरण में  15 राज्यों की  115 सीटों पर जनता अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी।   

दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी ने तय किये प्रत्याशी, जल्द होगी घोषणा

इन सीटों पर होगा मतदान 

जानकारी के मुताबिक अधिसूचना के अनुसार नामाकंन गुरूवार से शुरु हो गया है। दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। पर्चों की जांच का काम 5 अप्रैल को होगा। जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल होगी। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में तीसरे चरण में मुरादाबाद, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, आवंला, बदायू, रामपुर, बरेली, पीलीभीत  में मतदान होगा। 

आज अयोध्या दौरे पर प्रियंका गांधी, हनुमानगढ़ी मंदिर में करेंगी दर्शन

लगभग पूरी हुई चुनाव की तैयारियां 

इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सीट पर बिहार में झंझारपुर सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और छत्तीसगढ़ में सर्गुजा, रायगढ़,  जांजगीर, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में तीसरे चरण में मतदान होगा। बता दें पूरे देश में लोकसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है. वही कई राज्यों में पहले और दूसरे चरण की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. 

ढाका : इमारत में लगी आग से अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

मिशन शक्ति: क्या पीएम मोदी के सम्बोधन में हुआ था आचार संहिता का उल्लंघन, आज EC करेगा फैसला

जम्मू कश्मीर में बोले मोदी, कहा- जब आप कमल का बटन दबाएंगे, आतंकियों में मचेगी खलबली 

Related News