नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन की खपत या अवैध तरीके से नकदी के आवागमन पर अंकुश लगाने के लिए आयकर विभाग ने एक विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया है। यह नियंत्रण कक्ष मंगलवार को औपचारिक रूप चालू हो गया। इसे दिल्ली स्थित आयकर विभाग के दफतर सिविक सेंटर में शुरू किया गया है। आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे सावंत, भाजपा ने किया 21 विधायकों के समर्थन का दावा इस कारण जारी किया गया टोल फ्री नंबर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अन्वेषण कार्यालय से यहां जारी एक बयान में बताया गया कि यह नियंत्रण कक्ष सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। इसके लिए एक टोल फ्री टेलीफोन नंबर 1800117574 जारी किया है। इस पर आम जनता किसी भी उम्मीदवार या किसी पार्टी के नेताओं द्वारा चुनाव में बेहिसाब तरीके से धन खर्च करने की जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आयकर विभाग के अन्वेषण विंग के एक निदेशक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। घर खरीदना होगा सस्ता, जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुआ ऐसा निर्णय कई स्तरों पर होगा कार्य आयोग के ही एक अधिकारी कि माने तो नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचना को चुनाव आयोग के साथ भी साझा किया जाएगा ताकि उम्मीदवारों या राजनीतिक दल पर कार्रवाई हो सके। वहां फोन करने के अलावा व्यक्तिगत रूप से, फैक्स करके, ईमेल भेज कर भी सूचना दी जा सकेगी। इसके साथ ही देश के अन्य इलाकों में भी 25 नियंत्रण केंद्र बनाये गए है जो कि क्षेत्रीय या राज्य स्तर पर काम करेंगे। दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, आग लगने से जिंदा जले ड्राइवर सगाई करके लौट रहे परिजनों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 की मौत महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ड्रेनज लाइन साफ़ करने मेन होल में उतरे 7 लोगों में से 3 की मौत