फतेहाबाद : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के फतेहाबाद में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी, हिसार और सिरसा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करने आए थे। प्रधानमंत्री 20 साल बाद फतेहाबाद आए थे। राहुल ने किया ट्वीट, कहा -"मोदी जी, आपका समय पूरा हो गया है संतो को किया नमन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय, लोगों का राम-राम और सत श्री अकाल कहकर अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने लोगों से हरियाणवी में भी बात की। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे गुरुओं और गुरुद्वारों की धरती पर आप लोगों के बीच आने का अवसर मिला। मैं सभी संतों को नमन करता हूं। दिग्विजय सिंह के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, एफआईआर दर्ज कांग्रेस को नजर आएगा आइना इसी के साथ पीएम ने कहा कि देश में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है और स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है। 23 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो पता चला जाएगा कि एक बार फिर कमल खिल गया है। कांग्रेस को उसका आइना नजर आ जाएगा। इस समय सभी ने हाथ खड़े कर दिए हैं। विरोधियों के सारे मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आप सभी के आशीर्वाद से देश की सेवा करने का मौका मिला। उसी की वजह से आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। पार्टी के लिए विकास भी, सुशासन भी और राष्ट्रवाद भी बराबर के मुद्दे हैं : योगी आदित्यनाथ राफेल अवमानना केस : बिना किसी शर्त के SC से राहुल ने मांगी माफी दिग्विजय पर बरसे शिवराज, साध्वी प्रज्ञा को लेकर कहीं ये बातें...