पहले के समय में महिलाएं अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपने हाथो में रंग बिरंगी चूड़ियां पहनती थी, फिर धीरे धीरे फैशन बदला और लड़कियां हाथो में चूड़ी की जगह ब्रेसलेट पहनने लगी पर आजकल लड़कियां ब्रेसलेट की जगह अपने हाथों में हैंड चेन पहनना पसंद कर रहीं हैं, ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं, इन्हे पहन कर आप भी एक स्टाइलिश लुक पा सकती है, इसलिए आज हम आपको कुछ हैंड चेन के डिज़ाइन्स के बारे में बताने जा रहें हैं. 1- अगर आप वाइट, रेड या ब्लू आउटफिट कैरी कर रही हैं तो इसके साथ मोतियों से डिजाइन की गई हैंड चैन पहने, ये हैंड चेन गाउन या लहँगे के साथ और भी खूबसूरत लगती है. 2- अगर आप एक ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो रेड गोल्ड हैंड चैन भी कैरी कर सकती हैं आप इसे अपने मैचिंग ऑउटफिट के साथ किसी भी स्पेशल इवेंट और फंक्शन पर पहन सकती हैं, इससे आपको ट्रेंडी लुक मिल सकता है. 4- स्टोन्स हैंड चेन आपको एक फैशनेबल लुक दे सकते हैं, स्टोन से बने हैंड चेन को आप अपनी किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. हैंड चेन पहनने से आपको ब्रेसलेट की भी जरूरत नहीं पड़ती. डिज़ाइनर ब्लाउज से दें खुद को मॉर्डन लुक हेयर बीड्स के इस्तेमाल से बनाये अपने बालों को स्टाइलिश आपकी पर्सनालिटी में निखार लाते हैं ये बैग