अकसर आपने भी देखा होगा की प्रोफेशनल कॅरियर में सबसे ज्यादा दिक्कतें नौकरी को लेकर रहती हैं. और कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि एक अच्छी जॉब को हमें किसी मजबूरी की वजह से छोड़ना पड़ जाता है तो ऐसे में एक लंबे समय के बाद दूसरी जॉब ढूंढना मुसीबत बन जाता है. आज हम आपको कॅरियर में कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे कि आप एक लंबे समय के गैप के बाद जॉब पा सकते है. आपका रिज्यूम (सीवी) सबसे पहले अपना रिज्यूम पूरी तरह से अपडेट करें. नौकरी पाने के लिए यह सबसे अहम काम है जो आपको सबसे पहले करना होता है. यदि आप कई सालों से जॉब से दूर हैं, तो सबसे पहले एक सही सीवी बनाएं लंबे ब्रेक के बाद वापसी के लिए आपको सीवी में अपने ब्रेक के बारे में कम से कम लिखना चाहिए.इस गैप को भरने के लिए आप सीवी में स्किल्स, एक्सपीरियंस और योग्यताओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ इस तरह से रिसर्च करें अगर आप लंबे अरसे से नौकरी से दूर हैं और वापसी की चाह रखते हैं, तो उम्मीद कभी न छोड़ें. आप जिस भी सेक्टर में वापसी करना चाहते हैं उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें.रिसर्च के लिए आप किताबों व इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. ब्रेक के बाद वापसी के लिए लगातार चीजों के बारे में पढ़ते रहना जरूरी है. कुछ इस तरह YOU TUBE के माध्यम से आप भी कमाएं लाखों रूपए क्या आप भी अपना करियर चेंज करना चाहते है तो जानें ये खास बात