बन्दूक की नोक पर बैंक से 10 लाख लूटे

रांची: दुमका शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित महारो के वनांचल ग्रामीण बैंक में हथियारबंद पांच अपराधियों ने लूटपाट कर सनसनी फैला दी. डकैतों ने बैंक के चार कर्मियों को बंधक बनाकर 10.16 लाख रुपये लूट लिए. दहशत फैलाने के लिए चौकीदार को पीटा, बैंक की कैशियर महिलाकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया. नौ मिनट में वारदात को अंजाम देकर अपराधी जामा की ओर भाग गए. सीसीटीवी में एक लुटेरे का चेहरा सामने से दिखा है. उस आधार पर अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी है. एसपी किशोर कौशल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक, बैंक में रोज की तरह वीरवार को भी काम हो रहा था, शाम साढ़े चार बजे तक यहां लेनदेन होता है. शाखा प्रबंधक समेत चार कर्मी काम करते हैं. दोपहर के समय तीन बाइक पर पांच अपराधी आए, वे बैंक में ग्राहक बनकर घुसे. दो ने हेलमेट और तीन ने कपड़ा बांधकर चेहरा छुपाया था. तब बैंक में दो तीन ग्राहक थे. फार्म भरने के बहाने अपराधियों ने उनके जाने का इंतजार किया. 

इस बीच, चौकीदार राजेंद्र मांझी ने जब एक अपराधी से हेलमेट उतारने को कहा तो उसकी पिटाई कर दी. तमंचे निकालकर शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार समेत बैंकर्मियों का बंधक बना लिया. कैशियर से स्ट्रांग रूम की चाबी ले ली, कैश काउंटर में रखा 10.16 लाख रुपये बैग में डाल लिया. फिर अपराधी स्ट्रांग रूम की ओर बढ़े, तभी बैंक में पास के पेट्रोल पंप का कर्मचारी राजकुमार आ गया. अंदर के हालात देखकर उसने शोर मचा दिया, इससे अपराधी भाग निकले. सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग हाथ लगे हैं, उसके आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

रिश्वत लेने के मामले में आयकर कमिश्नर गिरफ्तार

दवा जहरीली है या प्रशासन में ही जहर है...

झारखण्ड हाईकोर्ट: कांग्रेस सांसद के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी की याचिका मंजूर

Related News