दानपात्र लूटा, मूर्तियां तोड़ीं.., मंदिर में घुसकर उत्पात मचाने वाला मोहम्मद सैफ गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर में घुस कर प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि एक शख्स ने मंदिर में घुस कर चोरी की और रोकने आए लोगों पर हमला भी किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित मोहम्मद सैफ को अरेस्ट कर लिया है। घटना रविवार (19 फरवरी) शाम 5 बजे की है। यह मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस का है। यहाँ थाने के बगल में ही हरिजन बस्ती मौजूद है। 

 

अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लोगों की बहुलता वाली इस बस्ती के लोगों की आस्था भगवान शिव में है और उन्होंने आपसी सहयोग से यहां एक मंदिर बनवा रखा है। पूरे मोहल्ले के लोग वहाँ पूजा-पाठ किया करते हैं। हरिजन बस्ती के निवासी कुँवरपाल जाटव ने ही इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि घटना के दिन एक अज्ञात चोर मंदिर में घुस आया और मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी करने लगा। कुँवरपाल ने बताया है कि उन्होंने चोर को रोकने की कोशिश की, तो आस-पास के भी लोग इकठ्ठा हो गए। सबने मिल कर चोर को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान चोर ने डंडे से खुद को पकड़ रहे लोगों पर हमला कर दिया।

हालाँकि, चोर का ये वार चूक गया और कुँवरपाल बाल-बाल बच गए। हो- हल्ला सुन कर बाकी लोग भी इकठ्ठा हो गए और सबने मिल कर चोर को दबोच लिया। चोर ने भागने की कोशिश में मंदिर में रखी मूर्ति को भी नुकसान पहुँचाया, घटना के बाद मंदिर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकायत के अनुसार, पकड़े जाने पर चोर ने अपना नाम मोहम्मद सैफ पिता मोहम्मद साजिद बताया। सैफ मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित सिविल लाइन्स के दोदपुर इलाके का निवासी है। तलाशी लेने पर उसके पास से मंदिर के दानपात्र से चुराए गए पैसे भी मिले। लोगों ने सैफ को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस, सैफ के खिलाफ IPC की धारा 458, 382, 411 और 427 के तहत FIR दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में लग गई है। 

'आजा-आजा' कहकर पहले नाबालिग छात्रा को बुलाया, अब छेड़ने वाले को मिली सजा

पति की हत्या कर रातभर लाश के साथ सोयी रही पत्नी, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

मांग में भरा सिंदूर, चूड़ी पहनाई और फिर प्रेमी जोड़े ने लगा लिया मौत को गले, मची सनसनी

Related News