1. जो बीत गया है उसकी परवाह नहीं करना चाहिए, जो आने वाला है उसके सपने भी नहीं देखना चाहिए, बस अपना ध्यान वर्तमान पर ही लगाना चहिये। 2. दुनिया पर नहीं बल्कि अपने खुद के ऊपर विजय प्राप्त करने वाला व्यक्ति इस दुनिया का सबसे विजयी व्यक्ति है। 3. जीभ एक तलवार से भी खतनाक है, क्योंकि जब ये चलती है तो बिना खून निकाले ही मार देती है। 4. झूठ इस दुनिया का सबसे बड़ा पाप है, झूठ की थैली में अन्य सभी पाप समा सकते है। झूठ को छोड़ दो तो तुम्हारे अन्दर के सभी पापकर्म धीरे-धीरे स्वतः ही छूट जायेंगे। 5. वही काम करना ठीक है जिसे करने के बाद पछताना ना पड़े, और जिसके फल को प्रसन्न मन से भोग सके। ये है भगवान बुद्ध के वचन – भगवान बुद्ध के ये पांच वचन सुखी जीवन की निशानी है, इन वचनों को अपनी जिंदगी में एक बार अवश्य अपनाकर देखे। धर्म की गंगा बहती रहना चाहिये