ऐसे करें गणेश जी की पूजा, बदल जाएगी आपकी किस्मत

जल्द ही गणेश चतुर्थी आने वाली है और ऐसे में लोग गणेश जी के विराजमान के लिए झांकियों के निर्माण में जुट गए हैं. गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश के हर मंदिर में ख़ास तरीके से साज सज्जा की जाएगी. अगर भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि विधान और सरलता के साथ की जाये तो आपके जीवन में आने वाले सारे कष्ट दूर हो सकते हैं.

हर मनोकामना के लिए अलग होती है श्रीगणेश की प्रतिमायें

ऐसा कहा जाता है कि केवल मन के भाव मात्र से ही गणेश अपने भक्त को हर संकट से बाहर निकालते हैं और सुख-समृदि्ध का मार्ग दिखाते हैं. अगर इस गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश को प्रसन्न करना चाहते हैं तो  ये उपाए करें..

बांबी की मिट्टी से बनी ‘गणेश प्रतिमा’ आपको देगी सुख-समृद्धि और धन

1. भगवान गणेश जी को मोदक बहुत पसंद है इसलिए उन्हें प्रसन्‍न करने के लिए मोदक चढ़ाएं. ऐसा कहा जाता है कि जो भक्‍त गणेश जी को मोदक चढ़ाते हैं भगवान गणेश उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.

2. गणेश जी की पूजा में घी को बेहद ही खास माना गया है, ऐसा कहा जाता है कि गणेश जी को घी बेहद पसंद है जो भक्त उन्हें घी चढ़ाते हैं उसकी बुद्धि तेज हो जाती है.

3. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना बेहद ही जरुरी है, गणेश जी को जो भक्त गिन कर पांच दुर्वा अर्पित करते है गणेश जी उनसे वे प्रसन्‍न होते हैं. इसे रखते हुए 'इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः' का मंत्र जाप करें.

ये भी पढ़े

बांबी की मिट्टी से बनी ‘गणेश प्रतिमा’ आपको देगी सुख-समृद्धि और धन

हाथों की ऐसी रेखा बताती है आपकी विदेश यात्रा होगी या नहीं

कन्या, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को मिल सकता है सबसे बड़ा लाभ

 

Related News