लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित बताने के बाद सियासत में भूचाल आ गया है. अब हनुमान पर हक जताते हुए दलित समुदाय प्रदर्शन पर उतारू हो गया है. दलित उत्थान सेवा समिति के बैनर तले लोग राजधानी लखनऊ के हजरत गंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बैनर पर लिखा है कि हनुमान दलितों के देवता हैं और बजरंगबली का मंदिर हमारा है. ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट : बाबा रामदेव ने किसानों को दी यह खुशखबरी प्रदर्शन कर रहे दलित समाज के लोग मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि यूपी के सीएम योगी ने भगवान हनुमान को दलित और वंचित बताया था. इसके बाद से बयानबाजी और दावों का सिलसिला चल पड़ा है. बागपत से भाजपा के सांसद सत्यपाल सिंह ने भगवान हनुमान की पहचान को लेकर बयान दिया था. खुशखबरी: अगले दो दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में आ सकती है बड़ी कमी, यह है वजह मानव संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा था कि,' भगवान राम और हनुमान जी के समय में, कोई जाति व्यवस्था नहीं थी. उस समय कोई दलित, वंचित और शोषित नहीं था. बाल्मीकि रामायण और रामचरित मानस को आप अगर पढ़ेंगे तो आपको मालूम हो जाएगा कि उस समय में जाति व्यवस्था नहीं थी, हनुमान जी आर्य थे, उस समय देश में आर्य थे और हनुमान जी उसी आर्य जाति के महापुरुष थे.' ख़बरें और भी:- जी-20 सम्मलेन : 12 साल बाद मिले चीन, रूस और भारत के तीन प्रमुख नेता, माल्या-नीरव का मुद्दा भी उठा हवाई यात्रा करने वालों को झटका, आज से महँगी हो जाएगी यात्रा पेट्रोल-डीजल : लगातार दसवें दिन गिरे दाम, डीजल 4 महीने के और पेट्रोल आठ महीने के निचले स्तर पर पंहुचा