तो सदा बनी रहेगी भगवान शिव की आप पर कृपा

हिन्दू धर्म प्राचीन समय से ही धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है जिसमे मूर्ती पूजा आदि करने का बहुत महत्व है, वैदिक काल से अब तक व्यक्ति अपनी मनोकामना की पूर्ती के लिए भगवान् की पूजा करता रहा है और उन्हें विभिन्न प्रकार की वस्तुएं अर्पित करता रहा है. क्या आप जानते है भगवान् शिव को यदि विभिन्न प्रकार की वस्तुएं अर्पित की जाती है तो इसका फल भी उन्हें उसी के अनुरूप प्राप्त होता है.तो आइये जानते है भगवान् शिव का किस चीज से अभिषेक करने से कौन सा फल प्राप्त होता है और उन्हें किन चीजों का भोग लगाने से कौन सी मनोकामनाओं की पूर्ती होती है?

भगवान् शिव का अभिषेक –  यदि आप इन सभी चीजों जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर, भांग को मिलाकर या प्रथक तरीके से भगवान् शिव के शिवलिंग का अभिषेक करते है तो इससे आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है और भगवान् शिव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है.

भगवान् शिव का भोग –

1. यदि कोई व्यक्ति भगवान् शिव को गेंहूँ की वस्तुओं से निर्मित व्यंजन का भोग लागता है तो इससे उसके परिवार में वृद्धि होती है व कुटुंब का विकास होता है.

2. यदि भगवान् शिव को मूंग का भोग लगाया जाता है या इससे उनकी पूजा की जाती है तो ऐसा करने से व्यक्ति को एश्वर्य की प्राप्ति होती है.

3. यदि भगवान् शिव का भोग चनेकी दाल से किया जाता है तो इससे उसे श्रेष्ठ जीवनसाथी की प्राप्ति होती है.

4. भगवान् शिव को कच्चे चावल चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन से कलह का नाश होता है.

5. यदि भगवान् शिव की पूजा तिल से की जाती है या उनका हवन करते समय एकलाख आहुति तिल की देने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है.

 

गलती से भी ये गलत काम न करें वरना भोलेबाबा हो जायेंगे नाराज

सोमवार को किया गया यह काम आपकी हर इच्छा को पूरी करता है

भगवान शिव के पिता के बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे

इस दिन करें भगवान भोलेनाथ जी का अभिषेक मिलता है आशीर्वाद

 

Related News