नई दिल्ली : कल खेले गए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से मिली हार पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जीत के इतने करीब पहुंचकर हारना निराशाजनक रहा. इस हार से मुंबई की लगातार छह जीत की विजय लय भी टूट गई. हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा की, मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया, सबकुछ किया, लेकिन मैच नहीं जीत पाना निराशाजनक रहा. मैं हमारे प्रदर्शन की ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता. हमने बीच में विकेट खो दिए और यह हमारी चूक रही. उसके बाद उन्होंने कहा, यह काफी दिलचस्प मैच रहा. पिच थोड़ी सूखी थी. वही मैच में मैन ऑफ द मैच स्टोक्स ने मीडिया कहा कि, टीम का एक और जबरदस्त प्रदर्शन. हमारी अच्छी शुरूआत नहीं हुई, लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बाद पुणे की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि हमने अंत में अच्छा खेल दिखाया. स्टोकी दूसरे स्पैल में बेहतरीन था, उनादकट हमें जीत तक ले गया. मुंबई इंडियन को RPS ने दिया 161 रनो का टारगेट मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी करने का फैसला