यूपी-उत्तराखंड और गोवा में फिर खिल रहा कमल, मणिपुर में भी भाजपा बहुमत के करीब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है, शुरुआत में बैलेट पेपर्स की गिनती हुई और फिर EVM की काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना को लेकर अलग-अलग जगह कड़ी सुरक्षा की गई है.  उत्तर प्रदेश के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिल चुका है. रुझानों में भाजपा 250 से पार पहुँच गई है, जबकि सपा की साइकिल अभी 90 के आंकड़े पर है. यदि ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यूपी में पहली बार होगा जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. 

वहीं, यूपी के बाद, उत्तराखंड और गोवा में भी भाजपा को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है, रुझानों में दोनों जगह भाजपा ने सरकार बनाने के लिए आवश्यक सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है.  उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस हरीश रावत पीछे चल रहे हैं. जबकि यहां पर भाजपा को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. उत्तराखंड में भाजपा ने 38, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने 5 सीटों पर बढ़त ले रखी है. 

वहीं, अगर गोवा की बात करें तो भाजपा ने यहाँ भी बहुमत छूती नज़र आ रही है.  गोवा में भाजपा ने 20 सीटों पर बढ़त ले ली है और यहाँ बहुमत का आंकड़ा 21 है. वहीं गोवा में कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है। उधर मणिपुर की 60 सीटों में 28 पर भाजपा और 9 पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Election Results 2022: UP में फिर से दौड़ रही योगी लहर, लखनऊ में बंट रही मिठाइयां

यूपी चुनाव: योगी के मंत्रियों में से कौन आगे- कौन पीछे ? यहाँ देखें पूरी सूची

PUNJAB Election Results: 5000 वोटों से पीछे कैप्टन अमरिंदर सिंह, बनती दिख रही आप की सरकार

Related News