आतंकवाद से भी अधिक प्यार के कारण हुई मौतें

नई दिल्ली। प्रेम लोगों में उमंग भर देता है एक उत्साह पैदा कर देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेम ही मौतों की वजह भी होता है। आप कहेंगे यह क्या कह रहे हैं मगर ऐसा ही है। जी हां, आंकड़े तो कुछ इस तरह की बातें ही कर रहे हैं। दरअसल भारत में 5 वर्षों में जितनी मौतें प्रेम के कारण हुई हैं उतनी मौतें तो आतंकवाद के चलते भी नहीं हुईं। दरअसल कई संगीन अपराधों का कारण प्यार ही रहा है। जिसमें हत्या का प्रयास, हत्या और अपहरण तक शामिल हैं।

सबसे अधिक मामले उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु  मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के रहे हैं। इस तरह के आपराधिक घटनाक्रम अधिकांशतः प्रेम के कारण ही होते हैं। इस तरह के आंकड़े वर्ष 200 से 2015 के लिए गए हैं। इन आंकड़ों में बड़े पैमाने पर हत्या और हत्या के प्रयास तक शामिल हैं। अपहरण करने के कारण भी आश्चर्य में डालने वाले हें

किसी ने केवल इसलिए प्रेमी या प्रेमिका का अपहरण किया क्योंकि उसके परिवार की रजामंदी नहीं थी। कोई एकतरफा प्यार में था 15 वर्षों में आतंकी घटनाओं में करीब 20 हजार लोग मारे गए जिसमें सुरक्षा बल के जवान तक शामिल हें मगर प्यार के कारण किडनैपिंग के मामले 2.6 लाख रहे। प्रतिदिन 7 हत्या प्रेम के कारण हुई। 14 आत्महत्याऐं हुईं और तकरीबन 47 अपहरण के मामले सामने आए।

तोते की याद में छोड़ दिया महिला ने खाना, ऐसा हुआ उससे लगाव

Video : ये दिन हम सबकी ज़िन्दगी में अब ज्यादा दिनों तक दूर नहीं है

 

 

 

Related News