भोपाल: आप सभी जानते ही होंगे मध्यप्रदेश में इस समय लव जिहाद के विरोध में नया स्वातंत्र्य अधिनियम बन चुका है। ऐसे में इस नए स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 के तहत 23 दिन में ही 23 मामले दायर हुए हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 का अध्यादेश 9 जनवरी से प्रदेश में लागू हो चुका है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 9 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक नए कानून के तहत 23 मामले दायर किये जा चुके हैं। अब हाल ही में मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। प्रदेश में नए कानून के तहत भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा 7, इंदौर में 5, जबलपुर एवं रीवा में 4-4 और ग्वालियर संभाग में 3 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2021 उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। जी दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि मध्यप्रदेश में जनवरी से लेकर अब तक लव जिहाद के 23 मामले दर्ज किए गए हैं, प्रदेश में नए कानून के तहत भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा 7, इंदौर में 5, जबलपुर एवं रीवा में 4-4 और ग्वालियर संभाग में 3 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि, 'हम पहले ही कह रहे थे कि कुछ ऐसी ताकतें हैं, जो इस तरह के काम कर रही हैं।' प्रदेश में धर्मांतरण के लिए लोभ-लालच, डरा-धमकाकर शादियां कराने वाली ताकतों पर अंकुश के लिए मप्र सरकार की कानूनी पहल के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं। #धर्म_स्वातंत्र्य_कानून के तहत जनवरी में कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं।@mohdept @DGP_MP @BJP4MP pic.twitter.com/XcviAHPOgd — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2021 इसी के साथ उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा है कि, 'मध्यप्रदेश में धर्मांतरण के लिए लोभ-लालच, डरा-धमकाकर शादियां कराने वाली ताकतों पर अंकुश के लिए मप्र सरकार की कानूनी पहल के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत जनवरी में कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं।' जी दरअसल MP में अपना धर्म छिपाकर धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम का उल्लंघन करने पर तीन साल से दस साल तक के कारावास का प्रावधान है। इसी के साथ 50 हजार रुपए अर्थदंड और सामूहिक धर्म परिवर्तन का प्रयास करने पर 5 से 10 वर्ष के कारावास और एक लाख रुपए के अर्थदंड का प्रावधान तय हुआ है। मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर ने एफए कप के पांचवें दौर में swansea सिटी पर दर्ज की 3-1 की जीत ग्रेग रोवेल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के लिए किया गया नामांकित ब्रिटेन का नया कोरोना संस्करण है एक चिंता का विषय: वैज्ञानिक