'दिल्ली के लोगों को तंग कर रहे हैं उपराज्यपाल..', LG सक्सेना पर केजरीवाल का गंभीर आरोप

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से उपराज्यपाल  (LG) विनय सक्सेना पर बड़े आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि LG दिल्ली के लोगों को तंग कर रहे हैं. उस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. सीएम केजरीवाल ने पुछा कि भाजपा अपने 15 वर्षों के 5 काम बताएं.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 'एक कहावत है, मारने वाले से बचाने वाला अधिक बड़ा होता है. हमने सिद्धार्थ गौतम की कहानी सुनी है, हंस को बचाने वाली. आज दिल्ली में भी वही स्थिति है. LG और भाजपा वाले हर दिन दिल्ली वालों को तीर मार रहे हैं और हम उन्हें बचा रहे हैं. सबसे दुःख तब हुआ, जब उन्होंने योग की क्लास बंद कर दी. 17 हजार लोगों को योग क्लास जाने से रोक दिया.'

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि, 'हमने काफी लोगों से बात की और उन्होंने कहा कि हम योग क्लास बंद नहीं होने देंगे. योग की क्लासेज दोबारा आरंभ हुईं, जिसकी वीडियो तस्वीरें आती रहती हैं. मुझे बहुत अच्छा लगता है. कुछ लोगों ने कहा है कि हम इसका पूरा खर्च उठा सकते हैं, मगर हम चाहते हैं कि सबका सहयोग मिले. एक टीचर को पंद्रह हजार रुपये देने पड़ते हैं. तो हम चाहते हैं कि जो लोग उनके वेतन में सहयोग करना चाहते हैं, वे 7277972779 नंबर पर वाट्सऐप करें.'

शिक्षा को लेकर प्रशासन हुआ अग्रसर, लिया कई आंगनबाड़ियों को गोद

गुजरात में भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, अब तक 166 प्रत्याशी घोषित

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया मॉम एंड मी कार्यक्रम का आयोजन

 

Related News