दुनिया में घूमने की बहुत सी जगह है और लोग घूमने भी जाते है लेकिन अगर कोई मुर्गी घूमने जाए तो कैसा हो। जी हाँ दरअसल में आज हम जिसकी बात कर रहें है वो एक मुर्गी ही है जो वर्ल्ड टूर कर रहीं है। एक नाविक जिनका नाम Guirec Soudee है ये 2 साल से दुनिया की सैर कर रहें है इन्होने अपने सैर की शुरुआत कैनेरी द्वीप से की जहाँ से ये एक मुर्गी को लेकर चले है। जी इनका कहना था की ये किसी जानवर के साथ वर्ल्ड टूर करना चाहते है उसके लिए पहले इन्होने बिल्ली को लेना ठीक समझा लेकिन बिल्ली की देखभाल ज्यादा करना पड़ती इस वजह इन्होने तय किया की ये मुर्गी को लेकर जाएंगे। अब ये दो साल से मुर्गी के साथ घूम रहें है इनका कहना है की "मुर्गी इन्हे हर रोज़ अंडे भी देती है और ज़्यादा परेशान भी नहीं करती है". दो सालों में इन दोनों ने चावल, मकई और अंडों का ही सेवन किया है। ये दोनों अगस्त 2015 में आर्कटिक की ओर मुड़ने से पहले कैरेबियन सागर गए थे। इन दिनों ये दोनों ग्रीनलैंड में हैं। वैसे तो वर्ल्ड टूर बहुत ही अमीर लोग करते है लेकिन Guirec दुनिया के सबसे छोटे शख्स हैं और Monique पहली मुर्गी है जो वर्ल्ड टूर कर रहें है। आइए देखते है तस्वीरें और इसका एक वीडियो। इन फोटोग्राफी ट्रिक्स से आप बना सकते है अपने फोटो को लाजवाब पार्टीज के दौरान वाशरूम में लडकियां यहीं करती पाई जाती है