यूपी हुआ भगवा

लखनऊ : यूपी में योगी के आते ही जिधर देखो उधर भगवा रंग का बोलबाला नजर आ रहा है. सबसे पहले जहां योगी सरकार ने सीएम ऑफिस का रंग बदला और अब अखिलेश सरकार के समय में बनाए  हुए डिवाइडर, साइकिल ट्रैक और पार्क को भी भगवामय कर दिया गया है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में साइकिल ट्रैक के किनारे बने हुए डिवाइडर पर भगवा रंग की पुताई करवा दी गई है. वहीं इससे पहले इस पर काले-पीले रंग की पुताई थी. बताया जा रहा है कि यूपी में भगवा रंग की पुताई के लिए एजेंसियों को लाखों के टेंडर दिए गए हैं.

हालही में सरकार के 100 दिन पूरे हुए है इस मौके पर योगी बनारस गए थे जहां पर वे रुके थे उस जगह का भी कलर केसरिया किया गया था. वहीं  शिक्षकों के विरोध के बावजूद भी स्कूलों को भगवा रंग से रंगा गया. ये ही नहीं राज्य में बस और ई रिक्शा पर भी भगवा रंग चढ़कर बोल रहा है.

बहुत जल्द यूपी सरकार में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. इसी लिए कहा जा रहा है कि इसी वजह से लखनऊ में जगह-जगह भगवाकरण किया जा रहा है.वहीं प्रदेश में पिछले दिनों राज्य हज समिति की दीवारों को भी  भगवा रंग चढ़ा दिया गया था. 

हिना की ज़िंदगी में वापस आया वो जिसे उसने बिग बॉस के घर में खो दिया था

एमपी में चुनावों को लेकर शासन की तैयारियां शुरू

वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी का निधन,अंतिम संस्कार आज

 

Related News