Happy Birthday 'लकी अली' : कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना... कम्पोजर

अपनी जादुई आवाज और नशीली आंखों वाले मशहूर सिंगर मकसूद मेहमूद अली यानी 'लकी अली' का आज जन्मदिन है. लकी अली जो के फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग और कभी न भुलाई जा सकने वाली आवाज़ के मालिक है जो के 'एक पल का जीना' जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. इसमें कोई शक नहीं कि लकी अली संगीत की दुनिया के मास्टर हैं. वो कमाल के सिंगर, शानदार एक्टर और कम्पोजर हैं. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार मेहमूद के बेटे लकी अली जिनका जन्म 19 सितम्बर 1958 को मुंबई में हुआ. वैसे तो 19 सितंबर को पैदा हुए लकी अली की यूं तो अपनी पहचान है लेकिन कई लोग उन्हें महान एक्टर मेेहमूद का बेटा होने की वजह से भी जानते हैं.

लकी अली जो के अपने पिता की ही तरह काफी मेहनती भी है. लकी अली ने खुद कहा है 'मैं अपनी शर्तों पर जीने वाला इंसान रहा हूं. जब वे चाहते थे मैं पढूं, मैं सातवीं क्लास में फेल हो गया, जब पापा चाहते थे मैं एक्टिंग करूं... मैंने संगीत को अपनाया. मुझे मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया था.'

'तब मेरे दिमाग में सेना में भर्ती होने की सनक सवार थी. मैं क्लास बंक करता था और अपने स्कूल के इतिहास में फेल होने वाला पहला बच्चा था.' बॉलीवुड सिंगर लकी अली जो के फिल्मों में संगीत के साथ साथ अभिनय का लोहा भी मनवाते हुए नजर आए है. लकी अली की 2002 में एक फिल्म आई थी 'सुर – द मेलोडी ऑफ़ लाइफ' जिसमे उन्होंने अभिनय का भी लोहा मनवाया था.  

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

पीएम मोदी मेरी बेटी को न्याय दिलाओ.....

आखिर क्यों? शबाना आज़मी ने दो बार सुसाइड की कोशिश की

एमी अवॉर्ड्स: प्रियंका चोपड़ा के मस्त-मस्त दो नैन लोगों के दिल का ले गए चेन...

...तो क्या फुस्स हो जाएगी 'सिमरन'?

धोनी के अलावा इन चार लोगों के दिलों संग भी खेल चुकी है 'राय लक्ष्मी'

Related News