ट्रैवेलिंग में सबसे ज्यादा परेशानी आती है तो सामान की. कई बार भारी सामान होने के कारण हम उसे उठा नहीं पाते. हालाँकि आजकल ऐसे बैग आ गए हैं जिन्हें सिर्फ खींचना होता है. लेकिन अब एक ऐसा स्कूटर आ गया है जो आपका सामान खुद ही आपके पीछे लेकर आएगा. लगेज वेस्पा स्कूटर बना कर पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाली कंपनी Piaggio एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है. इसका स्कूटर भी चलता है जो काफी फेमस भी है. दरअसल, आपके निजी सेवक लगभग 18 किलो वजन का सामान उठा कर आपके पीछे-पीछे चलेगा. चाहे आप शॉपिंग, करने गये हों या कहीं टूर पर, अब आपको आपके सामान की फ़िक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है. अपने स्टार वार्स तो देखि ही होगी जिसमें अजीब सा रोबोट होता है. वैसा ही खास मशीन R2-D2 की तर्ज़ पर बने इस दोपहिया यंत्र को 'गीता' नाम दिया गया है. ये मशीन अपने मालिक का अनुसरण करते हुए चलने के लिए बनाई गयी है. इसको खोलने के लिए ऊपर से स्लाइड करना होता है. ये आपके लिए एक मिनी स्टोरेज की तरह है, जिसमें आप खाने-पीने से लेकर कपड़ें इत्यादि रख सकते हैं. इसके मुड़ने की त्रिज्या ज़ीरो है और इसकी टॉप स्पीड 22 मील प्रति घंटे की है. इससे ये पैदल या बाइक से जा रहे अपने मालिक के पीछे-पीछे जा सकता है. इसको इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि आप घर बैठे भी इससे कहीं से सामान मंगवा या भिजवा सकते हैं. 73 साल की महिला के पोल डांस को देखकर दंग रह जाएंगे आप इमरान हाश्मी को भी पीछे छोड़ दिया इस लड़के ने, सिर्फ Kiss करके कमा रहा है लाखों रूपए इस खास वजह के चलते यहां चलती है बिल्लियों के लिए खास ट्रैन