आप सभी को पता ही होगा इस साल चंद्रग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा जो 6 तारीख को 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा. ऐसे में यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. वहीं हिन्दू धार्मिक शास्त्रों को माना जाए तो ग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व बताया गया है. जी दरअसल चंद्रग्रहण के समय सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी एक ही क्रम में होते हैं, जिसके कारण चंद्रग्रहण लगता है. वहीं ग्रहण के बाद कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से ग्रहण के दुष्प्रभाव दूर होते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं आप क्या-क्या दान कर सकते हैं. 1.चावल - कहते हैं चावल को अक्षत कहा जाता है जिसका सम्बन्ध चंद्रमा से होता है. वहीं शुभ कार्यों से पहले हमेशा से ही अक्षत का प्रयोग किया जाता है. आप ग्रहण के बाद चावल का दान कर सकते हैं क्योंकि इससे घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है. 2. दूध - कहा जाता है चंद्रग्रहण के पश्चात दूध का दान करने से माता लक्ष्मी और भगवान नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसी के साथ अगर शास्त्रों को माना जाए तो दूध का विशेष महत्व चंद्रमा के साथ माना गया है. 3.शक्कर - चंद्रग्रहण के बाद शक्कर के दान देने से इष्ट देवी-देवताओं के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. 4.चांदी - कहते हैं चंद्रग्रहण के बाद चांदी का दान बहुत विशेष होता है. जी दरअसल इसके दान से व्यक्ति को कुशाग्र बुद्धि एवं धन-वैभव से सम्पन्नता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. दान के शुभ फल :- दान देने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है. दान देने से धन का आगमन होता है. दान देने से विकट समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा. दान देने से सुख शांति का वातावरण होगा. दान देने से यश, बल, एवं मानसिक शक्ति प्राप्त होती है. 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण होगा बेहद प्रभावशाली कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए दिन रात एक कर रही यह भारतीय महिला चंद्रबाबू नायडू ने सत्ता पक्ष पर साधा निशाना, कही यह बात