2 नवम्बर को लांच होने वाला है HTC YU11

मार्किट में अगले हफ्ते एचटीसी के यू सीरीज के नए स्मार्टफोन लांच होने वाले है. अगले महीने की 2 नवंबर को ये फ़ोन मार्किट में लांच कर दिया जायेगा. खबरों के अनुसार 2 नवम्बर को सिर्फ स्मार्टफोन एचटीसी यू11 लाइफ लॉन्च किया जाएगा और एचटीसी यू11 प्लस को पेश नहीं किया जाएगा.

कंपनी ने अपनी एक खबर में यूज़र्स को ये जानकारी दी की ये फ़ोन आने वाले फ़ोन का रियर पैनल है. ऐसा बताया जा रहा है की इस फ़ोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक सिंगल प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश दिए गए है. और साथ ही इसमें  रियर पर एचटीसी ब्रांडिंग भी मौजूद है.

एचटीसी यू11 स्मार्टफोन लाइफ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर काम करेगा. और इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी दिया गया है. HTC के इस नए हैंडसेट में 3 जीबी रैम होने का दावा किया गया है. 

 

जानिए क्या है axon M के फीचर

शाओमी ने किया अपना 5,499 रुपये से भी कम कीमत का Lephone लॉन्च

तीन वेरियंट के साथ लांच होगा ओपो f5

 

Related News