भारत में बनी पहली स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी DC Avanti की कारों की भारत में शुरुआत कीमत 48 लाख रुपए है. कंपनी इस कार के साथ एक शानदार कार मॉडल का लुक पेश करती है. इसकी बॉडी बेहद ही आकर्षक ढंग में डिजाइन की गयी है. भारत में बनी पहली सुपरकार डीसी अवन्ति को पहली बार 2012 दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश किया गया था. कंपनी इस कार को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर डिलिवर किया था. कंपनी ने अपनी इस बेशकीमती नई कार मॉडल को 1998 सीसी की क्षमता वाले इंजन के साथ लैस किया है. इस कार का दमदार इंजन 250bhp पॉवर जनरेट करने की छमता रखता है. इस कार का फ्यूल टैंक 60 लीटर का रखा गया है. कंपनी का दावा है कि कार का यह मॉडल 10 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने की छमता रखता है. कंपनी ने इस कार में 6 स्पीडगियर मुहैया कराया है.इस टू-सीटर स्पोर्ट्स कार को स्पेस के मामले में भी काफी बैहतर बनाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से इस कार को दो पार्किंग सेंसर्स के साथ लैस किया गया है. भारत में शुरू हुई सबसे तेज ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग राजधानी दिल्ली में हुआ लाइसेंस बनवाना मुश्किल अगले साल बढ़ जाएंगे स्कोडा कारों के दाम लॉन्च हुई यामाहा की दमदार MT09