20 अक्टूबर, 1978 को नजफगढ़ दिल्ली में जन्मे वीरेंद्र सहवाग आज अपना 41वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इन्होने 1 अप्रैल, 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से करियर की शुरुआत की थी। क्रिकेट की दुनिया में सहवाग को आक्रमक बल्लेबाज माना गया है। वनडे मैच की बात हो चाहे टेस्ट मैच की बात हो सहवाग हमेशा एक ही अंदाज के साथ खेलते रहे हैं। सहवाज जब तक बल्लेबाजी के लिए मैदान में रहते थे तब तक दूसरी टीम के गेंदबाजों का मनोबल गिरा रहता था। फिलहाल सहवाग क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और क्रिकेट में कॉमेंटेटरी कर रहे हैं। सेहवाग के कार कलेक्शन की अगर बात करे तो पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bentley Continental Flying Spur में 6.0 लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है जो कि 616 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.4 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही सहवाग के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series) लग्जरी सेडान भी है। जिसके पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो BMW 7 Series में 6592CC का 12 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 600 Bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज प्रति लीटर में 17.66 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात करें तो BMW 7 Series की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। इन बाइक्स की खरीदी पर मिल रहा 2.8 लाख तक गिफ्ट, ऑफर्स सीमित समय के लिए हीरो मोटोकॉर्प ला रहा है कंप्यूटर सेगमेंट में ये नयी बाइक्स, जाने फीचर्स Honda ने इस कार का लांच किया टीज़र इमेज, टोकयो मोटर्स में होना है शोकेस हुंडई का एनिवर्सरी एडिशन कार किया लांच, ये किये बड़े बदलाव