लक्ज़री मर्सडीज बेंज की नई जीएलएस एसयूवी

लक्जरी कारों की निर्माता मर्सडीज बेंज की नई जीएलएस एसयूवी जल्द ही लांच होने वाली है . इसको टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चूका है. इस फ्लैगशिप एसयूवी का डेब्यू अगले साल यानी 2019 में हो सकता है. जानिए खुबिया  - टेस्टिंग के दौरान देखे जाने पर साफ है कि नई जेनरेशन मर्सडीज बेंज जीएलएस एसयूवी पहले से ज्यादा खूबसूरत होगी -भारत में इसका मुकाबला BMW X5, Audi Q7 और Volvo XC90 आदि गाड़ियों से होगा -नई जेनरेशन मर्सडीज बेंज जीएलएस अभी शुरुआती फेज में है - इसको कंपनी नए MHA प्लैटफॉर्म पर तैयार कर रही है - इसका डायमेंशन पहले के मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगा और इस वजह से कैबिन स्पेस भी बढ़ेगा -ग्रिल में कोई बदलाव नजर नहीं आया है - इस नई जेनरेशन कार में फुल एलईडी यूनिट्स होंगी हो कि स्मार्ट डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस होंगी  -जीएलएस में नई हेडलैम्प्स और टेल लाइट्स दी गई हैं - हुड के नीचे देखें तो 2019 Mercedes-Benz GLS में 4 सिलिंडर, 6 सिलिंडर और 8 सिलिंडर पेट्रोल, डीजल इंजन की रेंज मिलेगी -इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी आॅप्शन दिया जा सकता है - हाइब्रिड इंजन में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया जाएगा -इसका पावर आउटपुट 400 बीएचपी से अधिक होगा - ऐसी उम्मीद की जा रही है इसका एक AMG वर्जन होगा जो कि 4.0 लीटर बाई-टर्बो वी8 इंजन से लैस होगा -ट्विन 5 स्पोक अलॉय वील्ज से लैस इस गाड़ी में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी -फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस कार में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड इंफॉर्मेशन सिस्टम होगा

इंडोनेशिया इंटरनैशनल मोटर शो में हौंडा का धमाका

अप्रैल में ट्रायंफ कर सकता है टाइगर 1200 लांच

जल्द लांच होगी सुजुकी GSX-S750

 

 

Related News