नई दिल्ली: आईपीएल 10 का पहले मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) अब अपने दूसरे मैच की तैयारी में जुट गई है. जो उसकी घरेलु जमीन बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार होना है. बैंगलोर को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 35 रनो से हार का मुंह देखना पड़ा था. बताते चले बंगलुरु का अब अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स(Delhi Daredevils) से होना है, जिसमे बैंगलुरु टीम इस बाजी को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी. बेंगलुरू के कप्तान विराट चोटिल के होने की वजह से वो अपनी टीम के पहले मैच से बाहर रहे थे. तो वहीं अन्य खिलाड़ी जैसे ए बी डीविलियर्स, लोकेश राहुल भी चोटिल होने के कारण मैच शामिल नहीं हो सके. हालांकि टीम के पास क्रिस गेल, कप्तानी कर रहे शेन वाटसन, केदार जाधव, ट्रेविस हैड, मनदीप सिंह और सचिन बेबी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. साथ ही टीम को अगले मैच में घरेलू जमीन पर खेलने का भी फायदा मिल सकता है आईपीएल 10 के दौरान धोनी का इशारा बना हंसी का पात्र शास्त्री को गिफ्ट मिली ऑडी, गावस्कर कपिल देव के बीच हुई अनबन डेयरडेविल्स टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत के पिता का निधन, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें