भारत में मोबाइल निर्माता कंपनी एम-टेक ने अपना पहला फ्लिप फोन लांच किया है. बता दें कि इस नए फोन का नाम जी फ्लिप है और इसमें खास टी-9 कीपैड और अंदर मिरर ग्लास दिया गया है. वहीं इसकी कीमत 1049 रुपये रखी है. हाल ही कंपनी द्वारा जारी एक बयान से जानकारी मिली है कि जी फ्लिप फोन में 1.8 इंच (4.5 सेमी) डिस्प्ले के साथ मिरर ग्लास है, जिसमें एक डिजिटल कैमरा इसके रियर पैनल यानी बैक साइड पर दिया गया है. आज दस्तक देगा Lenovo S5 Pro, जानिए क्या होगा ख़ास ? वहीं इसमें एफएम रेडियो, ऑडियो और वीडियो प्लेयर सपोर्ट के लिए एमपी3, एमपी4 की सुविधा भी उपलब्ध हैं. लांच के अवसर पर एम-टेक इंफॉर्मेटिक्स के डायरेक्टर गौतम कुमार जैन ने कहा, फ्लिप फोन लांच करते हुए हम काफी उत्साहित हैं. फ्लिप फोन्स भारत में खासकर युवतियों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं क्योंकि यह फैशन एसेसरीज की तरह स्टाइलिश डिजाइन और मिरर ग्लास के साथ है भारत में धमाका करते हुए Asus ने पेश किए 2 स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रूपए बताया जा रहा है कि इसमें पावरफुल बैटरी बैकअप, फंक्शैनेलिटी और अफॉर्डेबिलिटी की सुविधा मिलती है. इसमें 1000 एमएच की बैटरी है जिससे 7 घंटे तक बिना चार्ज किए बात हो सकती है. वहीं अन्यं फीचर या कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ , कॉल रिकॉर्डिग, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिग और टॉर्च की सुविधा है. यह भी पढ़ें... Panasonic ने यूजर्स को दिया तोहफा, 'एलुगा' सीरीज में धमाकेदार स्मार्टफोन की दस्तक Vivo Carnival : इस धाँसू स्मार्टफोन पर अब तक का बम्पर ऑफर, 8 हजार रु की छूट OPPO के सबसे चहेते फ़ोन के दाम में भारी कमी, अभी उठाए इसका फायदा