आप सभी जानते ही होंगे कि नवरात्र आरम्भ हो चुका है. बीते 25 मार्च से नवरात्र का पर्व शुरू हो चुका है और यह पर्व सभी हिंदुओं के लिए मुख्य माना जाता है. यह पर्व नौ दिनो का होता है जिनमे मातारानी के भक्त उपवास रखते है और माँ के सामने अपनी कामना रखते हैं. जी दरअसल कहा जाता है इन दिनो में माँ को ख़ुश करने के लिए पूजन किया जाता है. ऐसे में आज माँ ब्रह्मचारिणी का दिन है. नवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं माँ ब्रह्मचारिणी की आरती जो आपको आज के दिन करनी चाहिए. आइए जानते हैं आज माँ ब्रह्मचारिणी की वह आरती जिसके श्रवण और गायन से आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं. माँ ब्रह्मचारिणी की आरती - जय अंबे ब्रह्माचारिणी माता. जय चतुरानन प्रिय सुख दाता. ब्रह्मा जी के मन भाती हो. ज्ञान सभी को सिखलाती हो. ब्रह्मा मंत्र है जाप तुम्हारा. जिसको जपे सकल संसारा. जय गायत्री वेद की माता. जो मन निस दिन तुम्हें ध्याता. कमी कोई रहने न पाए. कोई भी दुख सहने न पाए. उसकी विरति रहे ठिकाने. जो तेरी महिमा को जाने. रुद्राक्ष की माला ले कर. जपे जो मंत्र श्रद्धा दे कर. आलस छोड़ करे गुणगाना. मां तुम उसको सुख पहुंचाना. ब्रह्माचारिणी तेरो नाम. पूर्ण करो सब मेरे काम. भक्त तेरे चरणों का पुजारी. रखना लाज मेरी महतारी. आज है नवरात्र का दुसरा दिन, करे माँ ब्रह्मचारिणी का पूजन नवरात्र में सात्विक खाने के लिए बनाये टेस्टी साबूदाने का पुलाव , जाने रेसिपी आज जरूर करे माँ शैलपुत्री की यह आरती