गंगा दशहरा उत्सव पर मां नीलगंगा को अर्पित होगी 110 फीट की चुनरी

उज्जैन। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा नीलगंगा सरोवर पर गंगा दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 4 जून को होने वाले भव्य गंगा दशहरा उत्सव पर मां नीलगंगा को 110 फीट की चुनरी उड़ाने के साथ ही मां की आरती और भंडारे का आयोजन होगा। 

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज ने बताया कि मां नीलगंगा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गंगा दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। शाम 6 बजे मां नीलगंगा का पूजन और चुनरी अर्पण कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरीगिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज, परमहंस दाती महाराज और महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी महाराज के साथ ही मुंबई से महामंडलेश्वर महेन्द्रानन्दगिरी महाराज शामिल होंगे।

प्रेम गिरी महाराज के अनुसार इस अवसर पर जयति जयति मां नीलगंगा नृत्य नाटिका का मंचन भी उज्जैन की प्रसिद्ध कलाकार पलक पटवर्धन और उनके ग्रुप द्वारा भव्य लाइट एंड साउंड के माध्यम से दी जाएगी। समारोह में जूना अखाड़े के साथ ही 13 अखाड़ों के संत महंत शामिल  गुरुवार शाम से सन्तों का उज्जैन आगमन प्रारम्भ हो गया है। 

कलाकारों को झारखंड फैशन फेस्टिवल में वैश्विक मंच मिलेगा

Related News