आज मतलब 12 नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक तथा भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि है। उनका वाराणसी में देहांत हुआ था। इस मौके पर देशभर से लोग मदन मोहन मालवीय को विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गौरतलब है कि मदन मोहन मालवीय एक महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, पत्रकार तथा अधिवक्ता थे। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जैसे कुछ दिग्गज नेताओं ने मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू के माध्यम से महान स्वतंत्रता सेनानी को याद किया है तथा भारत के निर्माण में उनके बड़े और महत्वपूर्ण योगदान को सराहा है। उनके अतिरिक्त, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी मालवीय को याद किया है। Koo App माँ भारती के अमर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद, ’भारत रत्न’ श्रद्धेय पं. मदन मोहन मालवीय जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। ’राष्ट्र निर्माण’ में ’महामना’ का योगदान ’राष्ट्र सेवा’ हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा। - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 12 Nov 2021 उन्होंने कू के माध्यम से लिखा- “स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी किरदार निभाने वाले महान समाज सुधारक ‘महामना’ मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर आदरांजलि। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने युवाओं के भीतर राष्ट्रवाद की भावनाओं को सशक्त किया। उनका जीवन हमें देश सेवा को समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।” आपको बता दें कि महामना के नाम से जाने जाने वाले मदन मोहन मालवीय ने दलितों के उत्थान के लिए बहुत काम किए थे। वह जातिवाद के विरोधी थे। उन्होंने स्वतंत्रता के एक वर्ष पूर्व यानी 12 नवंबर 1946 को अंतिम सांसे ली। उन्हें 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। Koo App महान स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को स्मृति दिवस पर सादर नमन। View attached media content - Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 12 Nov 2021 Koo App स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान समाज सुधारक ”महामना” मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर आदरांजलि। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने युवाओं के भीतर राष्ट्रवाद की भावनाओं को सशक्त किया। उनका जीवन हमें देश सेवा को समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। View attached media content - Om Birla (@ombirlakota) 12 Nov 2021 बंगाल में एक युवक ने खा लिया जहर, कारण- 4 प्रेमिकाएं एक साथ पहुँच गई थी घर Fact Check: एयरपोर्ट पर साड़ी-सिंदूर-बिंदी लगाकर नहीं आ सकता स्टाफ, अडानी ग्रुप ने लगाया बैन दिल्ली को प्रदूषण से कब मिलेगी राहत ? कई इलाकों में सांस लेना भी मुश्किल