हाल में एप्पल के iPhone के बारे में एक अहम जानकारी मिली है. जिसमे पता चला है कि अब जल्दी ही भारत में भी iPhone का निर्माण किया जाने वाला है. अमरीका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने उत्पादों को भारत में बनाने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर रही है. जिसके बाद अब iPhone का निर्माण भारत में किये जाने पर विचार किया जा रहा है. अगर iPhone का निर्माण भारत में होता है तो यह भारतीय यूज़र्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर हो सकती है. वही iPhone की कीमते भी कम हो जाएगी. आपको बता दे कि एप्पल के iPhone को भारत में भी काफी पसन्द किया जाता है. किन्तु इसका निर्माण बहार के देशो में होता है, वही 200 प्रतिशत टैक्स सरकार को देना पड़ता है. जिसके चलते इसकी कीमत बढ़ जाती है. कीमतों में बढ़त कि वजह से आम यूज़र्स इसे खरीद नही पाते है. वॉल स्ट्रीट जनरल से मिली रिपोर्ट में पता चला है कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट भारत में एप्पल अपनी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर अपने प्रोडक्ट्स का विनिर्माण करना चाहती है. वही भारत में 'मेक इन इंडिया' से जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहती है. एप्पल ने जारी किया iOS 10.2 अपडेट एप्पल का अगला फ़ोन हो सकता है...