लड़कियों को काले लम्बे और घने बाल बहुत पसंद आते है. और लम्बे और घने बाल पाने के किये वो कई तरह के प्रयास करती है. हम आज एक उपाय बता रहे है जिसे अपना कर आप लंबे और घने बाल पा सकती है. लंबे और घने बालो के लिए आप भृंगराज तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह तेल आपके बालों से जुड़ी सारी समस्या को जड़ से खत्म करता है. जैसे- बालों का झड़ना, रूसी, बालों का रूखापन आदि. वैसे तो यह तेल आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएंगा लेकिन आप चाहे तो इसे घर में भी खुद बना सकते हैं. जरूरी सामान 1 लीटर जैतून का तेल,50 ग्राम आंवला,100 ग्राम अमरबेल,50 ग्राम जटामांसी ,50 ग्राम नागरमोथा,50 ग्राम शिकाकाई ,50 ग्राम भृंगराज की पत्तियां कैसे बनाएं 1-सबसे पहले जैतून के तेल को छोड़कर सभी सामग्रियों को 2 लीटर पानी में अच्छी तरह उबाल लें. 2-जब पानी 1/4 बच जाए तब इसमें जैतून का तेल मिला लेें और इसे अच्छे से पकने दें. 3-इसके बाद जब सारा पानी सूख जाए तब गैस बंद कर दें और बचे हुए तेल को किसी कांच की बोतल में बंद करके रख दें. अगर आपको सर्दी जुकाम है तो इस तेल का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यह तेल ठंडा होता है. अगर आप सर्दी जुकाम में भी इस तेल का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसे में आपकी तबयित और भी खराब हो सकती हैं. ये फेस पैक रोकेगा आपकी उम्र को बढ़ने से फेयर स्किन के लिए लगाए सहजन के बीजो का फेस पैक इस फेस पैक से हटाये अपने चेहरे के अनचाहे बाल