बड़वानी- शराब बंदी से बिहार में जो आर्थिक व सामाजिक बदलाव आए हैं, उसे देखना है तो बिहार आइए. मेरा तो आप लोगों से कहना है कि मध्य प्रदेश को मद्य प्रदेश न बनने दें.यह बात शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़वानी के समीप राजघाट में कही. वे यहां नर्मदा बचाओ आंदोलन के मंच पर राष्ट्रव्यापी नशामुक्त भारत आंदोलन की शुरुआत करने आए थे. नीतीश ने मंच से नबआं द्वारा नर्मदा घाटी को लेकर उठाए जा सभी मुद्दाें का पूरा समर्थन किया. बिहार में सुशासन व शहाबुद्दीन के मामले पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कानून अपना कार्य कर रहा है. नीतीश कुमार ने राजघाट पहुंच कर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. नीतीश मंच से उद्बोधन देते इससे पूर्व तेज बारिश शुरू हो गई. शुक्रवार दोपहर को नबआं ने शहर में रैली निकाली.इसके पूर्व बड़वानी में संघ सदस्यों ने नीतीश के आने के पूर्व ही सांकेतिक रूप से कोर्ट चौराहे पर नारेबाजी कर काले झंडे दिखाए. सुशासन बाबू बोले फेल नहीं होगी शराब बंदी