भोपाल: मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक आयकर विभाग ने 10 जिलों में साढ़े चार करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं, साथ ही साढ़े तीन करोड़ रुपए की नगदी और संदिग्ध ज्वेलरी पाई गई है, जिसकी विभाग द्वारा जांच अब भी जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चुनाव (2013) में जब्त की गई राशि की तुलना में यह राशि दोगुनी से अधिक है. राजस्थान चुनाव: किसके सिर सजेगा ताज कौन होगा मोहताज, निर्णय करेंगे ये 5 पहलु उल्लेखनीय है कि पिछली बार विभाग ने साढ़े तीन करोड़ रुपए जब्त किए थे, विभाग ने सबसे ज्यादा राशि 89 लाख रुपए जबलपुर में जब्त की है, जबकि छतरपुर में 84.83 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. पन्ना में 32 लाख, नीमच में 47.5 लाख, इंदौर में 55.5 लाख, रतलाम में 47 लाख की चांदी, बालाघाट में 10 लाख, मुरैना में 73 लाख, ग्वालियर में 71 लाख, गुना में 10.08 लाख रुपए और हरदा में 15 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। विभाग ने मुरैना में 2.48 लाख रुपए नगद और गुना में 1.20 लाख मूल्य की चांदी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मध्यप्रदेश चुनाव: 4 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना नेता आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान किया जाना है, जिसके चलते राज्य में पुलिस प्रशासन बहुत सख्त हो गया है, सभी संदिग्धों पर नज़र रखी जा रही हैं. इस चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को की जाएगी. खबरें और भी:- मध्यप्रदेश चुनाव: कांग्रेस नेता ने आरएसएस को बताया आतंकी संगठन, कहा संघ ने ही की थी गाँधी की हत्या मध्यप्रदेश चुनाव: 2013 में दो करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने डाला था वोट मध्यप्रदेश चुनाव: विधायकों के वेतन-भत्ते देने में खर्च हुआ सरकारी खजाना