जान से मारने की धमकी मिलने पर बोले BJP विधायक- 'तुम नमाज पढ़ो, हमें रामायण पढ़ने दो'

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। जी दरअसल उन्हें बीते दिनों ही जान से मारने की धमकी मिली थी। ऐसे में इस बारे में उन्होंने मीडिया से बात की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धमकी भरे अंदाज में ही पलटवार किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'किसी पर हमला होगा, तो दूसरा बचेगा क्या।' इसी के साथ उन्होंने अपने बयान में चेतावनी देते हुए कहा, 'तुम शांति से रहो और हमें भी रहने दो। तुम आराम से नमाज पढ़ो और हमें रामायण पढ़ने दो।' जी दरअसल कुछ दिन पहले ही विधायक रामेश्वर शर्मा ने बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को न्याय दिलवाने के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद हैदर नाम के शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी थी। इसी धमकी के मिलने के बाद अब विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, 'मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूँ। मैं राम को मानता हूँ।'

इसी के साथ विधायक ने यह भी कहा कि, 'गुंडे, मवाली और इस्लामिक मूवमेंट चलाने वालों से साफ शब्दों में निवेदन है कि भारत के संविधान के मुताबिक चलो, भारत के न्यायपालिका के मुताबिक चलो। किसी से आपत्ति है, तो कोर्ट जाओ, थाने जाओ, लेकिन आप किसी को तलवार की नोंक पर डराओ, किसी की हत्या करके डराओ, उन्होंने साफ किया कि यह हिंदुस्तान अब डरने वाला नहीं है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा क़ि, 'जुलूस पर पथराव करोगे तो उनकी छत तोड़ दी जाएगी। जिस छत से पत्थर आएगा, उसे तोड़ा जाएगा। जिस बेटी का अपहरण करके उसे लालच देकर या डरा कर धर्म परिवर्तन करते हैं, तो लव जिहाद के तहत जेल जाना पड़ेगा। रिंकू शर्मा को न्याय मिलना चाहिए।'

आगे उन्होंने धमकी देने वाले के लिए कहा, 'कान खोल कर सुन लो, चाहे तुम सिमी के हो या आंतकवाद चलाने वाले हो, इस्लाम को मानो और नमाज पढ़ो, यहां तक ठीक है। अगर तलवार की नोंक पर किसी को भी धमकाने की कोशिश की, तो इसका रिजल्ट खतरनाक होगा। इस तरह की धमकिया देना बंद करो। तुम शांति से रहो और हमें भी रहने दो। तुम आराम से नमाज पढ़ो और हमें रामायण पढ़ने दो।'

शुरू हुईं दीया मिर्ज़ा की दूसरी शादी की रस्मे, सामने आई पहली तस्वीर

राखी सावंत से बात करने के सवाल पर अभिनव शुक्ला ने दिया यह जवाब

Ind Vs Eng: टीम इंडिया की बढ़त 350 के पार, विराट के ऊपर सारा दारोमदार

Related News