मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम लाइव: पीएम मोदी ने मंदसौर में तोड़ा बरसों पुराना मिथक

मंदसौर: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं, जिन सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हैं, उनमें मंदसौर जिले की चार सीटें (मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा और गरोठ) का नाम भी शुमार है.  चुनाव से ठीक पहले किसान आंदोलन के कारण मंदसौर ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थी. मंदसौर जिले की राजनीति की एक दिलचस्प बात यह है कि यहां जब भी कोई प्रधानमंत्री प्रचार करने आया है, उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.

विधानसभा चुनाव: आरएसएस विचारक ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के बिना हैं अधुरीं

इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मदसौर आए थे और चुनाव प्रचार किया था, उनकी रैली में भारी भीड़ भी जुटी थी और इसका असर साफ दिख रहा है, मंदसौर शहर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया 16,000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. गरोठ सीट से भाजपा उम्मीदवार देवीलाल धाकड़ 300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

तेलंगाना चुनाव परिणाम लाइव: दक्षिण में भाजपा का फ्लॉप शो, दो सीटों पर सिमटी पार्टी

मल्हारगढ़ से भी भाजपा के ही जगदीश देवड़ा 11,000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं, सुवासरा से भाजपा के राधेश्याम पाटीदार भी 4,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.  इससे साफ जाहिर होता है कि मंदसौर का बरसों पुराना वो मिथक टूट गया है जो कहता आया है कि प्रधानमंत्री के प्रचार से यहां के उम्मीदवार हर जाते हैं. 

खबरें और भी:-

तेलंगाना में चंद्रशेखर राव दूसरी बार संभालेंगे राज्‍य की कमान

मोदीराज में पहली बार कांग्रेस ने भाजपा से छीना ताज

तेलंगाना चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग से की कांग्रेस ने शिकायत, ईवीएम पर उठाए सवाल

 

Related News