मध्यप्रदेश चुनाव: मंदसौर में मतदान केंद्र में घुसी 12 फीट लंबी नागिन, मची अफरा तफरी

मंदसौर: देश में विधानसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में बुधवार को मतदान हुआ है। जानकारी के अनुसार बता दें कि प्रदेश में वैसे तो अधिकांश जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ, एक-दो स्थानों पर छिटपुट घटनाएं हुई लेकिन मंदसौर के गरोठ विधानसभा में ऐसा वाकया हुआ कि मतदान केंद्र में अचानक अफरातफरी मच गई। लेकिन जब माजरा समझ में आया तो सभी के चेहरे पर मुस्कान खिल गई।

तेलंगाना चुनाव: राहुल ने कहा सरकार बनी तो युवाओं को देंगे तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता

दरअसल मंदसौर के गरोठ विधानसभा में ग्राम अरनिया गौड मतदान केंद्र में अचानक मतदान करा रहे कर्मचारियों और बूथ पर मौजूद मतदाताओं की नजर करीब 12 फीट लंबी नागिन पर पड़ी। बस फिर क्या था..सारे मतदान कर्मचारी और मतदाता घबराकर केंद्र के बाहर भाग खड़े हुए। बाद में कुछ कर्मचारियों ने हिम्मत करते हुए नागिन को बाहर निकाला। बता दें कि नागिन भी ईवीएम के नीचे से  होते हुए मतदान केंद्र के एक कोने में जा बैठी। 

मध्यप्रदेश चुनाव: EVM में गड़बड़ी पर भड़के अजय सिंह, चुनाव आयोग को बताया सरकार की कठपुतली

गौरतलब है कि केंद्र में नागिन आ जाने से मतदाताओं में डर भी बैठ गया। वहीं बता दें कि केंद्र में अचानक से आई नागिन को निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। वहीं इस दौरान तक मतदान केंद्र पर अफरातफरी मची रही। बाद में लाठी की मदद से नागिन को मतदान केंद्र के बाहर निकाला गया। जब नागिन निकल गई उस समय सभी ने राहत की सांस ली। बता दें कि नागिन घुसने के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा। बाद में सभी मतदाता और मतदान दल के कर्मचारियों ने मुस्कराते हुए मतदान में हिस्सा लिया।

खबरें और भी 

विधानसभा चुनाव :क्या हनुमान जी को दलित-वंचित कहकर प्रभु श्रीराम का मंदिर बना पाएगी BJP ?

सारी दुनिया जानती है आतंकवाद पाकिस्तान में पैदा होता है:- राजनाथ सिंह

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री को नौकरी से हटाओ और नौकरियां पाओ : रेवंत रेड्डी

 

Related News