शाजापुर/नलखेड़ा: मप्र और राजस्थान के सैकड़ों भावी विधायक और उनके समर्थक आगर जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी की शरण में हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि तंत्रोक्त अनुष्ठानों के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर में चुुनाव में जीत के लिए विजयश्री एवं शत्रुनाश के मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन-अनुष्ठान करवाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश चुनाव: सागर की इस विधानसभा सीट पर 35 साल से कायम है भाजपा का राज वहीं बता दें कि मंदिर में औसत 100 हवन-अनुष्ठान रोज हो रहे हैं। इसके अलावा बता दें कि 15 दिन में करीब 1500 हवन हो चुके हैं और आने वाले 15 दिन में इतने ही हवन और होंगे। कई नेता, समर्थक तो तीन से चार दिन की वेटिंग पर हैं। सुबह से हवन-अनुष्ठान शुरू हो जाते हैं, जो रात तक जारी रहते हैं। हवन से पहले नेता-समर्थक सवा लाख मंत्र उच्चारण का संकल्प भी लेते हैं। टिकट वितरण के साथ ही मंदिर में मप्र एवं राजस्थान के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जो नहीं आ सके वे अपने समर्थकों के जरिए विशेष पूजा करवा रहे हैं। मध्यप्रदेश चुनाव: जिस सीट से उमा भारती बनी थी मुख्यमंत्री, वहीं से भाजपा ने एक और महिला को दिया टिकट वहीं पं. दुर्गाप्रसाद शर्मा बताते हैं बगला हृदय आदि मंत्रों से हवन कुंड में आहुतियां डाली जाती हैं। फिर संबंधित व्यक्ति मन में ही संकल्प लेेते हैं। अभी चुनाव में विजयश्री के लिए नेता या समर्थक संकल्प ले रहे हैं। हवन से पहले उन्हें मंत्रों का संकल्प लेकर उनका उच्चारण करना पड़ता है। पं. आनंद शर्मा ने बताया कि चुनावी विजय के लिए बगलामुखी ब्राह्मस्त्र के मंत्रों को जपा जाता है। जप के साथ हवन में करीब तीन घंटे लगते हैं। साधारण हवन में डेढ़ घंटे का समय लगता है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर समेत प्रदेशभर से नेता या उनके समर्थक हवन करवा चुके हैं। करीब 40 से ज्यादा नेता अगले तीन-चार दिनों में अनुष्ठान करवाएंगे। खबरें और भी मध्यप्रदेश चुनाव: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा उनकी गलत नीतियों के कारण बर्बाद हुए किसान छत्तीसगढ़ चुनाव: अब कांग्रेस नहीं लगा पाएगी ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप, निगरानी के लिए प्रशासन ने जारी किया एप मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ पर योगी का प्रहार, कहा उन्हें चाहिए अली और हमे बजरंग बली