मध्यप्रदेश चुनाव: EVM में गड़बड़ी पर भड़के अजय सिंह, चुनाव आयोग को बताया सरकार की कठपुतली

 जबलपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. अलग-अलग जिलों के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही थी, कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए समय बढ़ाने की मांग की थी.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री को नौकरी से हटाओ और नौकरियां पाओ : रेवंत रेड्डी

इस मुद्दे पर अब मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र के चीरहरण की साजिश रच रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर ही मतदान को प्रभावित करने की कोशिशें हो रही है. अजय सिंह ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग,  सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जारी बयान में कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम मशीनों की गड़बड़ी का हवाला देते हुए कहा है कि चुनाव को लेकर आयोग द्वारा किए गए दावों की पोल खुल गई है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री को नौकरी से हटाओ और नौकरियां पाओ : रेवंत रेड्डी

अजय सिंह ने विंध्य की कई सीटों के मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है लोगों को बिना मतदान किए ही लौटने पर विवश किया गया है. कई मतदान केंद्रों में 2 बजे तक भी मतदान शुरू नहीं हो पाया था. इससे साफ जाहिर है कि मौजूदा सरकार चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. 

खबरें और भी:-

 

राजस्थान चुनाव : राहुल पर भड़के मोदी, कहा- नामदार की 4-4 पीढ़ी राज करके गई

राजस्थान चुनाव: 300 फ़ीट लम्बी चुनरी ओढ़ाकर किया महिला प्रत्याशी का स्वागत, उम्मीदवार भी हुई भावुक

विधानसभा चुनाव : जब राहुल गांधी का भाषण नहीं समझ पाए लोग, तो प्रत्याशी ने ऐसे संभाला मोर्चा

Related News