मध्यप्रदेश चुनाव: आखिर क्या हुआ ऐसा, जो थाने में बैठकर रो पड़े जीतू जिराती

इंदौर: मध्य प्रदेश के राऊ क्षेत्र से पूर्व विधायक जीतू जिराती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, बीजलपुर में 29 नवंबर को मतदान के बाद जीतू पटवारी के छोटे भाई नाना पटवारी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद कांग्रेस और भजपा दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. भाजपा समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया था, इस दौरान जीतू जिराती भी थाने पहुँच गए थे.

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा- जनता जैसा दूल्हा चाहेगी वैसा ही मिलेगा

लगभग एक घंटे तक थाने में चले इस हंगामे के बीच जीतू जिराती इस बात को लेकर रो पड़े कि उनके समर्थकों और परिवार के सदस्यों को लगातार धमकियाँ दी जा रही है. उनके घर में घुसकर उनके साथ अभ्रदता की गई, लगभग एक घंटे चले घटनाक्रम के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने नाना पटवारी सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.  इसके बाद से ही जीतू जीराती के थाने में रोने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

मध्यप्रदेश चुनाव: बाबूलाल गौर ने कहा- बहू को टिकट दिलाने में कांग्रेस ने की मदद

आपको बता दें कि 28 नवंबर को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है, जिसके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होने वाले हैं. इन विधानसभा चुनावों को सत्ता का सेमीफइनल माना जा रहा है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन चुनावों में जीत दर्ज करने वाली पार्टी का पलड़ा लोकसभा चुनाव में भी भारी रहेगा. 

खबरें और भी:-

 

मध्यप्रदेश चुनाव: वोट डालने में पिछड़े प्रदेश के शहर, 80% मतदान का लक्ष्य रहा दूर

मिजोरम चुनाव: पूरे दिन में 71 प्रतिशत हुआ मतदान, युवाओं सहित बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर की वोटिंग

मध्यप्रदेश चुनाव: मंदसौर में मतदान केंद्र में घुसी 12 फीट लंबी नागिन, मची अफरा तफरी

Related News