मध्यप्रदेश चुनाव: सागर की इस विधानसभा सीट पर 35 साल से कायम है भाजपा का राज

भोपाल: मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के चलते राज्य में राजनितिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं. सभी सीटों में से मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहली विधानसभा सीट ऐसी जगह है जहां से पिछले 35 साल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गोपाल भार्गव चुनाव में जीत दर्ज करते आ रहे हैं.

मध्य प्रदेशः वोटर्स से की जा रही नोटा दबाने की अपील

सागर की रहली विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत किला रही है, यहां से एक बार फिर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. भार्गव इस सीट पर 1985 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं, वो खुद सवर्ण समाज से हैं लेकिन उन्हें ओबीसी मतदाताओं का पूरा समर्थन है और इनके वोट भी भार्गव के पक्ष में ही जाते हैं. यहां से गार्गव 7 बार विधायक रहे हैं.

मध्यप्रदेश चुनाव: एक जैसे नाम के दो प्रत्याशी होने पर उलझन में वोटर

बीते 35 साल से इस सीट पर उनका एकतरफा वर्चस्व है, रहली क्षेत्र में कुर्मी पटेल वोटर्स 35 हजार से ज़्यादा हैं और ब्राह्मण मतदाता सिर्फ 10 हज़ार हैं. रहली में कुल 2 लाख 20 हजार 337 पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाता एक लाख 16 हजार 720 और महिता मतदाता 1 लाख 3 हजार 615 हैं. पिछले चुनाव में गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के बृजबिहारी पटैरिया को हरा कर इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

ख़बरें और भी:-

मध्यप्रदेश चुनाव: भाजपा का फॉर्मूला, कार्यकर्ता करें पहले खुद मतदान, फिर ये काम

मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने​ किया बड़ा वादा प्रदेश में पुलिसकर्मियों को देंगे वीक ऑफ

छत्तीसगढ़ चुनाव: इस बार भी नारी शक्ति को पूरा हक नहीं दे पाईं पार्टियां

Related News