आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के बहुत से विभागों में होने वाली भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं में सामान्य- ज्ञान के बहुत से प्रश्न पूछे जाएगें, तो चलो अभी से ऐसे प्रश्नों की करें तैयारी जो हमारी सफलता के लिए होंगे सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है. मध्य प्रदेश के किस स्थान में “लोक कला परिषद ” अवस्थित है – भोपाल किस वर्ष मध्य प्रदेश में “हिंदी ग्रन्थ अकादमी की स्थापना की गयी थी – 1969 “भारत भवन ” मध्य प्रदेश में कहा स्थित है – भोपाल किस वर्ष मध्य प्रदेश साहित्य परिषद की स्थापना की गयी थी – वर्ष 1954 किस वर्ष मध्य प्रदेश में “उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी” स्थापना की गयी थी – वर्ष 1979 राज्य की “दीनदयाल समर्थ योजना” का लक्ष्य क्या है – मानसिक तथा शारीरक रूप से नि:शक्त लोगो का उत्थान मध्य प्रदेश का पहला मेडिकल कौन सा है – गजराजे चिकित्सा महाविद्यालय मध्य प्रदेश (MP) के किस एकमात्र जिले में “सफेद भोर” मिलते है – रीवा मध्य प्रदेश का कौन सा रेलवे जंक्सन सबसे बड़ा है – इटारसी मध्य प्रदेश में सरसों के उत्पादन के लिए कौनसे जिले प्रसिद्ध है – भिण्ड व मुरैना राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसन्धान केन्द्र मध्यप्रदेश में कहा स्थित है – इन्दौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला भण्डार कहा स्थित है – सोहागपुर मध्य प्रदेश के किन क्षेत्रो को कपास की खेती के लिए “सफेद सोने का क्षेत्र” कहा जाता है – खण्डवा और खरगौन भारत में सोयाबीन उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है – मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में कपास के उत्पादन के लिए कौन से जिले प्रमुख है – खण्डवा और खारगोन मध्य प्रदेश में सबसे कम वर्षा वाला जिला कौन सा है – ग्वालियर राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान कौन सा है – गंजबासोदा मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है –फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान (0. 27 वर्ग किमी ) किन शाखाओ से मध्यप्रदेश में पूर्वी भाग व पश्चिमी भाग में मानसूनी वर्षा होती है – बंगाल की खाड़ी व अरब सागर नर्मदा नदी के किनारे मध्य प्रदेश के कौन से शहर है – बड़वाह ,महेश्वर ,ओंकारेश्वर ,होशंगाबाद ,जबलपुर आदि मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे – डॉ। बी पट्टाभिसीतारमैया मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्या मंत्री कौन थे – पं रविशंकर शुक्ल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहा अवस्थित है – इन्दौर मध्य प्रदेश में होने वाली भर्तियों के लिए पढ़ें सामान्य- ज्ञान विशेष पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे ये प्रश्न आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें