मध्यप्रदेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न

आने वाले कुछ ही दिनों में मध्यप्रदेश में बहुत से विभागों में भर्तियां होने जा रहीं है .इन भर्तियों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान -
 
मध्यप्रदेश में प्रथम मुख्यमंत्री-पंडित रविशंकर शुक्ल
प्रथम महिला मुख्यमंत्री-सुश्री उमा भारती
प्रथम राज्यपाल-डॅा पट्टाभिसीतारमैया
प्रथम महिला राज्यपाल-सुश्री सरला ग्रेवाल
प्रथम न्यायाधीश -मोहम्मद हिदायतुल्ला
प्रथम महिला न्यायाधीश-श्रीमती सरोजिनी सक्सेना
प्रथम विधानसभा अध्यक्ष-कुंजीलाल दुबे
 
प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष-विष्णु विनायक सरवटे
प्रथम विपक्ष के नेता-विष्णुनाथ तामस्कर
प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री-वीरेंद्र कुमार सकलेचा
प्रथम मुख्य सचिव-एच. एस. कामथ
प्रथम महिला मुख्य सचिव-निर्मला बुच
म.प्र.की प्रथम पर्यटन नगरी-शिवपुरी
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला-पचमढ़ी
सबसे कम वर्षा वाला स्थान-भिंड
म.प्र. का सबसे ठंडा स्थान-शिवपुरी
 
प्रदेश का सबसे गर्म स्थान-गंजबासौदा
राज्य में सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली( मंडला )
म.प्र. का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग-एन एच 7
म.प्र. का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-एन एच 76
म.प्र. का सबसे बड़ा कोयला भंडार क्षेत्र-सोहागपुर
प्रदेश की सबसे मोटी कोयला परत-सिंगरौली
म.प्र. का सबसे बड़ा रेलवे जंगशन-इटारसी
मप्र का सर्वाधिक गेहूं उत्पादक क्षेत्र मालवा
म.प्र. का क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला-छिंदवाड़ा
म.प्र. का पहला शिल्प ग्राम-छतरपुर
 
म.प्र. में शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय-इंदौर
प्रदेश का यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय-बुरहानपुर
प्रदेश की एकमात्र बैंक नोट प्रेस-देवास
म.प्र. का प्रथम खेल विद्यालय-सीहोर में
मप्र में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना -बैतूल
प्रदेश की एकमात्र महिला जेल-होशंगाबाद
म.प्र. का पहला समाचार पत्र -ग्वालियर गजट
मप्र में एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय-मंदसौर
प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय-ग्वालियर
एकमात्र सैनिक स्कूल-रीवा में

कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्रैक करने के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

सरकारी नौकरी करना चाहते है तो -करें तैयारी

प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -2017

 

Related News