भोपाल: शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश कर रहे हैं। वहीं इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, 'चंबल के लिए अटल प्रोग्रेस-वे है ही, अब पूर्व से पश्चिम को जोड़ने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस-वे का खाका तैयार किया गया है।' इसी के साथ यह भी कहा, 'इस बार का बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का होगा। स्व सहायता समूहों को 4 फीसद पर ब्याज पर ऋण दिया जाएगा और साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी रहेगी।' विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, नर्सिंग की सीटें बढ़ाकर 320 कर दी जाएंगी और MBBS की सीटें 2022-23 तक 3250 की जाएंगी।' इसी के साथ, 'प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आवास देने के लिए 24000 भवनों का निर्माण किया जाने वाला है और इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा और न ही किसी की दर में बढ़ोतरी की होगी।' इसके अलावा यह भी कहा गया है, 'भोपाल में पुलिस अस्पताल बनेगा और हर जिले में महिला थाना खोला जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 18.18 लाख आवास बनाए जा चुके हैं और 6 लाख आवास निर्माणाधीन हैं।' इसी के साथ साल 2021-22 में 4000 पुलिस पदों पर भर्ती की जाएगी और पन्ना में डायमंड म्यूजियम जल्द बनाया जाएगा, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। इसके अलावा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, राज्य का GDP 10 ट्रिलियन के पार पहुंचने का अनुमान है और रीजनल कनेक्टिविटी के लिए विमान सेवा शुरू होगी। इसी के साथ होम स्टे, ग्राम स्टे पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाएगा। रिलीज हुआ कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म धमाका का टीजर नैसकॉम ने एआई-एलईडी इनोवेशन में तेजी लाने के लिए शुरू किया अभियान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निकिता याकूब को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का दिया समय