इस स्कूल में आज भी बच्चे लगाते हैं गांधी टोपी, प्रार्थना में गाते हैं 'रघुपति राघव'

नरसिंहपुर: महात्मा गांधी का अनुयायी होने का दावा करने वाले नेताओं के सिर पर से भले ही गांधी टोपी नदारद हो चुकी हो, किन्तु मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक विद्यालय ऐसा है, जहां के बच्चे बापू को याद रखते हुए गांधी टोपी लगाकर ही स्कूल आते हैं. इतना ही नहीं, ये बच्चे महात्मा गाँधी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम' नियमित रूप से प्रार्थना के वक़्त गाते भी हैं.

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से तक़रीबन 10 किलोमीटर दूर है सिंहपुर बड़ा गांव. इस गांव के शासकीय माध्यमिक बालक शाला का दृश्य अन्य स्कूलों से अलग होता है, क्योंकि यहां के हर बच्चे के सिर पर गांधी टोपी जो दिखाई देती है. यहां पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के प्रत्येक बच्चे के सिर पर गांधी टोपी होती है, और जब तक वे स्कूल में रहते हैं, तब तक यह टोपी उनके सिर पर होती है.

स्कूल के शिक्षक संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसी तरह का दस्तावेजीय प्रमाण तो नहीं हैं, लेकिन दीवार पर अंकित एक तारीख बताती है कि 3 अक्टूबर, 1945 को महात्मा गांधी इस गांव में पधारे थे. दीवार पर संदेश भी लिखा है उसी तिथि का. इसमें कहा गया है, "सत्य और अहिंसा के संपूर्ण पालन की भरसक प्रयास करूंगा, बापू का आशीर्वाद."

Happy Navratri Shayari 2019 : नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 नवरात्रि शायरी

बढ़ रहा भारत में बने मोबाइल फोन हैंडसेट का निर्यात, पढ़े रिपोर्ट

टीवी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी में यह दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी

 

Related News