एनकाउंटर की आशंका जताने वाले UP के MLA विजय मिश्रा को MP पुलिस ने पकड़ा

भोपाल: उत्तर प्रदेश के भदोही विधानसभा सीट से बाहुबली MLA विजय मिश्रा जो कल तक खुद के एनकाउंटर की आशंका जाहिर कर रहे थे, आज उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़कर पूछताछ के लिए बिठा दिया है. बताया जा रहा है कि MLA सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद अपनी कार से वापस लौट रहे थे और यूपी पुलिस के कहने पर मध्य प्रदेश पुलिस ने उन्हें रोक लिया है.

जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से फरार चल रहे MLA विजय मिश्रा पर उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक मामले दर्ज हैं. उनमें से किसी एक मामले में उनकी गिरफ्तारी होनी है. ऐसे में UP पुलिस को MLA के मध्य प्रदेश में होने की जानकारी मिली, जिस पर यूपी पुलिस के कहने पर आगर कोतवाली पुलिस ने उन्हें तनोड़िया के पास पूछताछ के लिए रोक दिया.

MLA विजय मिश्रा के साथ पुलिस ने उनके ड्राइवर समेत अन्य 2 लोगों को भी पकड़ा है. जिनसे आलाधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है, वहीं UP पुलिस के उच्च अधिकारीयों की एक टीम भी आगर मालवा पहुंचने वाली है. उत्तर प्रदेश के MLA पर मध्य प्रदेश में कोई केस दर्ज नहीं है, ऐसे में पुलिस ने ना तो उन्हें अरेस्ट किया है और न हिरासत में लिया है.

अब भारत में दवाओं की भी होम डिलीवरी करेगा Amazon, इस शहर से होगी शुरुआत

आर्थिक संकट से निपटने के लिए तैयार टाटा स्टील, बनाया 20,144 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड

फैमिली कौंसिल बनाने के मूड में मुकेश अंबानी ! ताकि संपत्ति को लेकर ना हो कोई विवाद

 

Related News