1 मई से पॉलीथिन बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध !

भोपाल. मध्यप्रदेश राज्य में एक मई से पॉलीथिन बैग के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. इसके लिए सरकार जल्द अध्यादेश जारी करेगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई. साथ ही यह भी तय किया गया है कि विधानसभा के मानसून सत्र में इससे संबंधित संशोधन बिल लाया जाएगा.

यह भी बता दे इसके हिसाब से पैकेजिंग वाले बैग प्रतिबंध के दायरे से बाहर रहेंगे. कैबिनेट मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी और कहा कि पॉलीथिन के कैरीबैग पर्यावरण के लिए नुकसानदेह हैं. एक सर्वे में यह भी बात सामने आया है गायों की मौत का एक कारण इन्हे खाना भी है.

इन की मौत को देखते हुए तय किया गया है कि एक मई से पॉलीथिन केरी बेग के प्रोडक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, सेलिंग और उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी. बता दे कि इनमे वे बैग शामिल नहीं होंगे, जिसमे सामान का उपयोग से पहले सीलबंद किया जाता है किन्तु जिस थैली का उपयोग पैकेजिंग के लिए किया जाता है और वह री-सायकल होती है तो उसे पॉलीथिन बैग मानकर प्रतिबंध की श्रेणी में रखा जाएगा.

ये भी पढ़े 

पाकिस्तानी जासूस का ख्याल रख रही है भारतीय पुलिस

इंदौर के 1800 डॉक्टर्स ने बन्दुक लायसेंस के लिए दिया आवेदन

सीने से बाहर धड़कता दिल, गरीब पिता ने इलाज के लिए लगाई मदद की गुहार

 

Related News